आज अपने भाजपा ददरौल विधायक मानवेंद्र सिंह ने निर्वाचन क्षेत्र 136_विधनसभा_ददरौल के विभिन्न गाँवो में ग्राम मुड़ियाआस, कहांर गौटिया, अरुआ खानपुर, रमापुर पूर्वी, बरेण्डा, रमापुर पश्चिमी, नगला बनवारी जनसंपर्क कर लोगों से सहयोग,साथ, समर्थन आशीर्वाद माँगा एवं विधानसभा में हुए प्रमुख विकास कार्यो पर चर्चा के साथ भाजपा को पुनः सेवा का अवसर प्रदान करने का आग्रह किया.