स्टेशन पर कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सख्ती की गई। रेलवे स्टाफ ने ऐसे लोगों को ट्रेन से उतरते ही पकड़ा जो बिना मास्क के घूम रहे थे। उन सभी का चालन कर दिया गया। रेलेवे स्टेशन पर कई टीटीई पहले से गेट पर खेड़े थे।
जैसे ट्रेन आई और लोग उतर कर बाहर आए उनमें बिना मास्क वालो को वहीं गेट पर रोक लिया गया। इसके बाद उनका चालन काटा गया। यहां कोविड हेल्प डेस्क भी बनी है। लक्षण वाले यात्रियों की तत्काल कोविड जांच की जाती है। पिछले कुछ दिनों से लोग बिना मास्क लापरवाही करते दिख रहे थे।