शाहजहांपुर । आज दिनांक 28 फरवरी 2022 को स्वामी शुकदेवानंद महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ग्राम नवादा इंदे पुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के सप्तम दिवस का आयोजन किया गया।
शिविर का आरंभ प्रार्थना , लक्ष्य गीत और राष्ट्रगान के साथ हुआ । तदुपरांत स्वयंसेवी निहारिका कुशवाहा ने पिछले छः दिनों की गतिविधियों का लेखा-जोखा सभी के सम्मुख प्रस्तुत किया।शिविर के समापन के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में देवी प्रसाद इंटर कॉलेज के प्रबंधक श्री केशव चंद्र मिश्रा जी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप महाविद्यालय की अंग्रेजी विभाग की वरिष्ठ आचार्या डॉ बरखा सक्सेना जी उपस्थित रही। डॉ बरखा सक्सेना ने समस्त स्वयंसेवियो को अपनी तरफ से उपहार भेंट की।कार्यक्रमों की श्रृंखला में सर्वप्रथम आयुष मिश्रा और उनके साथी संध्या शर्मा, सचिन ,नेहा नाज, स्तुति रस्तोगी,आदित्य मिश्रा, आदि ने “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” थीम पर एक लघु नाटिका प्रस्तुत की।तत्पश्चात आदित्य मिश्रा ने गिटार वाद्य यंत्र के साथ भजन और लोकगीत प्रस्तुत किया। स्वयंसेवी रचिन ने प्रहसन प्रस्तुत करके उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया।इसके अतिरिक्त यशस्वी राजानी ,ज्योति अवस्थी, अभिषेक सिंह, वैभव गुप्ता आदि स्वयंसेवीयो ने विभिन्न विषयों पर अपने विचार मंच पर साझा किया।समस्त प्रस्तुतियों के पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री केशव चंद्र मिश्रा जी ने शिविरार्थियो को संबोधित करते हुए कहा कि”राष्ट्रीय सेवा योजना में सेवा शब्द जो जुड़ा हुआ है वह निस्वार्थ शब्द के साथ है । एनएसएस इकाइयां उस गतिविधि का आयोजन करती है जो समुदाय के लिए प्रासंगिक है। समुदाय की जरूरतों के अनुसार गतिविधियां जारी ह�