शाहजहाँपुर-UP/ ब्लाक भावलखेड़ा की ग्राम पंचायत हथौड़ा बुजुर्ग में मोहम्मदी रोड ओवर ब्रिज के नीचे सड़क के किनारे राहगीरों के पानी पीने के लिये ग्राम निधि से लगा सरकारी इण्डिया मार्का नल जिसमें निकल रहा था साफ जल । ग्राम निधि से लगा सरकारी नल बोरिंग में पड़े पाइप सहित चोरी हो गया है । अभी तक ग्राम पंचायत प्रधान व ग्राम सचिव की ओर से नही दर्ज गयी चोरी की रिपोर्ट । जिलाधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव को ग्राम पंचायत हथौड़ा से चोरी हुये सरकारी नल की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिये करें निर्देशित । सरकारी नल चोरी की यह कोई पहली घटना नही है इससे पहले भी हथौड़ा चौराहा मोहम्मदी रोड़ पर पूर्व दिशा में लगा सरकारी इण्डिया मार्का पानी दे रहा नल चोरी हो चुका है। सरकारी नल चोरी की घटना ग्राम प्रधान के संज्ञान में होते हुये भी अभी तक चोरी की रिपोर्ट दर्ज नही कराई गयी ।