शाहजहांपुर। प्राचीन वाल्मीकि मंदिर कटिया टोला पर अंतोदय कल्याण संस्थान के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा बहुजन कांशीराम की जयंती की अवसर पर केक काट कर जन्मदिन बड़ी धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने कांशीराम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कांशीराम के जीवन संघर्ष पर प्रकाश डाला। इस मौके पर सपा नेता विकास चंद्रा एडवोकेट ने कहा की कांशीराम ने बहुजन मूवमेंट को गति प्रदान करने का काम किया है। उन्होंने दलित शोषित को जगाने का काम किया। मुरारी लाल भास्कर एडवोकेट ने कहा कि कांशीराम के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता है। कार्यक्रम में सतेन्द्र कुमार एडवोकेट, राजीव सिंह एडवोकेट, रामकृपाल, अमित वाल्मीकि, अजय प्रधान, संतोष चौधरी एड, जय कुमार, रवि कुमार, सोनू, उदय वीर, राम प्रताप आदि लोग उपस्थित रहे।