आज जनपद शाहजहांपुर के लाल इमली चौराहा पर हजरत सय्यद सिकंदर शाह मस्तान की दरगाह शरीफ पर सपा जिला अध्यक्ष श्री तनवीर खान ने गुलपोशी व चादर पोशी की और मुल्क व अपने शाहजहांपुर में अमन चैन व खुशहाली के लिए दुआ मांगी….!
साथ में अकरम कुरैशी, शाहिद कुरेशी, आमिर खान, अकील खान, फूल मियां, नसीम खान, इकबाल, मो. रिजवान, सिद्दीका खान, जमाल, सलीम इदरीसी, नईम खां उर्फ़ मन्नू, नदीम मंसूरी, आरिफ खान, राजा मौजूद रहे….!