कोतवाली इलाके के मोहल्ला बक्सरिया निवासी आशुतोष रस्तोगी की थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र के रौसर कोठी में सर्राफा की दुकान है। वे सोमवार की शाम करीब छह बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे। मंगलवार को पड़ोसियों ने दुकान में नकब लगाए जाने की सूचना दी। जब आशुतोष ने मौके पर आकर दुकान का शटर खोला तो देखा कि सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोर दुकान के पीछे से नकब लगाकर भीतर दाखिल। हुए इसके बाद तिजोरी का ताला तोड़कर उसमें रखा 20 ग्राम सोना, छह किलो चांदी, 18 हजार 500 रुपए नगद चुरा कर ले गए। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक रामचंद्र मिशन रवि कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर आ गए। उन्होंने घटना के संबंध में पीड़ित सर्राफ एवं आसपास के लोगों से पूछताछ की। प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार ने बताया कि घटना के संबंध में जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। कई संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शीघ्र ही घटना का अनावरण कर दिया जाएगा। बता दें कि इससे पूर्व गांव रौसर कोठी में मनोज रस्तोगी एवं अनुज वर्मा की सर्राफा की दुकान से चोरी हो चुकी है। अब तक इन वारदातों का खुलासा नहीं हो पाया है।