शाहजहांपुर । मोहल्ला अलीजई स्थित नेशनल गर्ल्स इंटर कॉलेज रोड पर जगह जगह हो रहा है ज़बरदस्त अतिक्रमण। नेशनल गर्ल्स इण्टर कॉलेज के ठीक सामने चौड़ा सा चबूतरा और ठीक बग़ल में एक ओर फोर व्हीलर चौबीस घण्टे खड़ी रहने से कालेज की छात्राओं व लोगों के आने जाने मे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और वहीं पर ठीक बगल में दूसरा नवनिर्मित दुकानों के आगे बनाये गये चबूतरों से भी है इन दोनों अतिक्रमण कारण मोहल्ले की सरकारी सड़क को बहुत ही संकरा बना दिया है जिसके परिणामस्वरूप हर समय इंटर कॉलेज के सामने जाम की स्थिति बनी रहती है. मोहल्ला निवासियों को निकलने में बहुत ही असुविधा होती है उपरोक्त अतिक्रमणों के कारण मोहल्ले के लोगों के बीच विवाद होने की प्रबल संभावना बनी रहती है।*
*उपरोक्त मामले के साथ ही चौकी अन्जान से नेशनल इण्टर कालेज होते हुए लोहारों वाले चौराहे व कन्नौजिया अस्पताल वाले पूरा रास्ता ही नगर निगम की उदासीनता के चलते अतिक्रमणकारियों की बल्ले बल्ले है जहां चाहते हैं वहीं पर अपना खूंटा गाड़ कर अतिक्रमण कर लेते हैं ।*
*अगर नगर निगम वक्त रहते नहीं चेता तो इन रास्तों पर पैदल चलना भी मुश्किल हो जायेगा ।*