शाहजहांपुर | भारत देश जहाँ अभी आज़ादी के जश्न में तिरंगे से रंगा हुआ था वहीं ये देश अपनी संस्कृति परम्पराओं और त्योहारों से भी पहचाना जाता है, आज़ादी का जश्न खत्म हुआ और जन्माष्टमी के पर्व की तैयारी शुरू आज इसी को देखते हुए नगर के रोटी गोदाम स्कूल में बच्चों द्वारा राधा कृष्ण का वेश धारण कर उनके बाल्यकाल, प्रेम भाव,व अन्य लीलाओं का अभिनय किया गया राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला पर बच्चों ने सभी का मन मोह लिया प्रधानध्यापक इमरान सईद ने बताया कि बच्चों को सभी धर्मों का ज्ञान नाटक और अभिनय के द्वारा आसानी से कराया जा सकता है सभी धर्म हमे एकता, प्रेम,त्याग और विश्वास की शिक्षा देते हैं सभी पर्व को मिल जुल कर मनाना चाहिये अंत मे मंचन करने वाले आकाश, वैष्णवी, शिवा श्रीवास्तव तथा खुशी को पूर्व प्रधानध्यापक हसीब अली से पुरस्कृत कराया गयाा, कार्यक्रम में खुशबू सबूर, श्रुति, सीतू, राजीव यादव, आज़म, सूरजपाल आदि शामिल रहे।