शाहाबाद मोहल्ला अल्लाहपुर सेदी खेल मे भी 20 से 25 डकैत आ गये हैंं, दकेतो से लगातर वाह के लोगों कि हो रही मुठभेड़-पुलिस प्रशासन को तत्काल वाह के लोगों को सुरक्षा प्रदान करना चाहिए हरदोई (शाहाबाद) | मोहल्ला अल्लाहपुर सेदी खेल और मलकापुर सहित तमाम मोहल्लो में है, सभी जगह डकैतो से मोहल्ला वासियो की हो रही हैं मुठभेड़, उनके पास असलहा भी है, वो वाह के लोगों पर जान लेवा हमला करने की साजिश करने की पिलानिग बना रहे हैं वही मोहल्ला के एक आदमी सुबह 9 बजे खेत पर गया था उसको उन्हें ने पकड़ लिया और मोहल्ला की पूरी जानकारी उससे ली फिर उसको 1 बजे जाने दिया उस आदमी को उन लोगो ने बहुत मारा भी है ,वाह के लोगों में दहशत का माहोल है | पुलिस प्रशासन को तत्काल संज्ञान लेना चाहिए और तत्काल वाह के लोगों को सुरक्षा प्रदान करना चाहिए |