शाहजहांपुर। सांसद राज्यसभा मिथिलेश कुमार ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के क्रियान्वन को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत स्वीकृत हुई सड़कों के विषय में संबंधित अधिकारियों से चर्चा की एवं निर्माण कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सांसद राज्यसभा मिथिलेश कुमार कठेरिया ने अधिकारियों से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाई जा रही सड़कों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि यह विभाग ग्रामीणों से सीधे जुड़ा है। इसलिए सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं को समयबद्धता के साथ पूर्ण किया जाना चाहिए। इस दौरान अधिशासी अभियंता चंद्रशेखर नौटियाल, सहायक अभियंता इंद्रेश ध्यानी, अवर अभियंता शशिपाल सिंह आदि मौजूद रहे।