शाहजहांपुर l सर्विलांस सेल, एसओजी व थाना कोतवाली पुलिस ने शराब कार्यालय में हुई करोड़ों रूपये की चोरी का खुलासा कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से चोरी के एक करोड़, सात लाख, पंद्रह हजार रुपये व चार अदद अवैध तमंचा मय चार खोखा कारतूस, चार जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया है l वहीं थाना कोतवाली ने मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन शुरू कर दी थी।
इसी क्रम में आज पुलिस लाइन में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एसपी एस आनंद ने बताया की आरोपी राहुल ने बताया कि मैं व मेरे साथी गीतेश, सुधीर यादव, जितेंद्र उर्फ नीते ने मेरे रौजा स्थित किराये वाले मकान पर योजना बनायी थी की छुट्टी के दिन होने के कारण बैंक लगातार बंद थे और मुझे मालूम था कि स्टेट गार्डन में स्थित क्लैकशन ऑफिस में काफी शराब की बिक्री का पैसा रखा होगा तो दिनांक 15 की शाम को हमने ऑफिस में बोल दिया था की खाना बनाकर हम ला रहे है खाना मत बनाना । हम चारो ने पूर्व से लखीमपुर से खरीदकर लायी नशे की गोलिया उन सब लोगो के खाने में मिला दी थी । हम लोगो ने मुर्गा और पनीर दोनो बनाये थे तथा हमने चालाकी से अपने लिये खाना अलग निकाल लिया था और इन सब लोगो के खाने में नशे की गोलिया मिला दी थी । मैं और गीतेश ऑफिस पर ही रुक गये थे तथा सुधीर व जितेन्द्र बाहर इंतेजार कर रहे थे । जब ये सब लोग नशे की अवस्था सो गये थे तो करीब दो तीन बजे के बीच मैं और गीतेश जहां कैश रखा था वहां ऑफिस में ऊपर पहुंचे और हम जाली से कुंदा तोडकर कमरे में अदंर चले गये और उनके तकिये के नीचे रखी चाबी से सेफ को खोलकर उसमें रखा करीब एक करोड से ज्यादा रुपये को बैग व कट्टो में भरकर ले गये थे । जल्दी जल्दी में पैसे गिन नहीं पाये थे कुछ पैसे मैंने अपने रौजा वाले किराये के मकान में (6,30,000 रुपये) रख दिये थे तथा कुछ रुपये सुधीर यादव (4,60,000 रुपये) के घर पर व कुछ पैसे जितेन्द्र सिंह (3,90,000 रुपये) रख दिये थे । कुछ लाख रुपये गीतेश के घर पर (5,20,000 रुपये) रख दिये थे तथा ज्यादातर रुपये चन्द्रभान सिंह की मदद से चन्द्रभान के घर के पास गन्ने के खेत में छिपाकर रख दिया (82,05,000 रुपये) है । चन्द्रभान को चोरी की पूरी बात बताकर हिस्से का लालच देकर हमने अपनी योजना में शामिल कर लिया था । उसके बाद सुधीर यादव अपने घर चले गये थे हम तीनो राहुल मिश्रा, गीतेश तथा जितेंद्र उर्फ नीते नेपाल के लिये चले गये थे वहां हमने करीब साठ हजार रुपये के आस पास खर्च कर दिया था । हम सभी आपस में अपना-अपना हिस्सा बाँटने के लिए आये थे इसी दौरान पुलिस ने पकड़ लिया l