शाहजहांपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जलालाबाद का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को परखा। रविवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पी.के वर्मा ने कस्बा जलालाबाद स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल का भ्रमण कर अस्पताल में स्वास्थ्य सम्बन्धी व्यवस्थाओं को देखा, महिला वार्ड में जाकर देखा। साफ सफाई व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। इस दौरान केंद्र पर खड़ी एंबुलेंस को चेक किया। इस दौरान अस्पताल के सभी कर्मचारियों से उनकी समस्याओं को भी सुना। निरीक्षण के प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमित यादव मौजूद रहे।