सिधौली ब्लाक के सभागार में राष्ट्रीय पंचायती राज प्रधान संगठन सिधौली के अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई ! बैठक में पराली न जलाने पर विस्तृत रूप से चर्चा हुई ,पराली जलाने से नुकसान एवं पराली का निस्तारण कैसे किया जाए इस विषय पर पूरी चर्चा हुई । और मनरेगा व निधि के होने वाले कार्यों में आ रही समस्या, स्वच्छता अभियान ,वृक्षारोपण ,जलभराव ,पेंशन ,प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर मिलने वाले पुरस्कार आदि को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा हुई ।सभी प्रधान सदस्यों ने अपने अपने विचार रखे और सुझाव दिए ।इस मौके पर अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता प्रधान भटपुरा रसूलपुर सहित बवौरी प्रधान पूनम गुप्ता ,महाशिल प्रधान आलोक पांडे ,महाऊमहेश प्रधान अनूप पाल ,गोला रायपुर प्रधान संजू दीक्षित ,महानंदपुर प्रधान आगा खाँ, पिलखना प्रधान अमर सिंह सहित ब्लॉक के सभी प्रधान मौजूद रहे।