शाहजहांपुर।।सर्वप्रथम कृष्णानगर मंदिर से लड्डू गोपाल को धूमधाम से नाचते गाते हुए उनके परिजन अपने आवास पर लाये और पूजन कार्यक्रम के बाद नितिन ने स्वागत में सजा दो घर को गुलशन सा मेरे सरकार आये हैं गाकर स्वागत की रस्म अदा की फिर श्री राधा नाम संकीर्तन मण्डल के सदस्यों द्वारा भजनों की जोरदार शुरुआत की गई सबसे पहले उप प्रधान हरीश बजाज ने हारे के सहारे आ जा तेरा दास पुकारे आजा भजन गाकर कीर्तन की शुरुआत की,अनिल कक्कड़ ने राधा रस नाम मैं गट गट पी गयी गाया जिससे भक्त झूमते रहे,शिवांश गुप्ता ने सांवरे सांवरिया की प्यारी बन जाऊंगी भजन सुनाया और पार्थ सचदेव ने नैनों में लूंगी छिपाय श्याम तोहे जाने न दूंगी और देवेंद्र खुराना ने नित आया करो श्याम हमारी गलियन मा भजन सुनाकर मस्ती के सागर में डुबकी लगवाई फिर अंत में अंकित सचदेव ने मुझको राधारमण कर दो ऐसा मगन भजन सुनाकर सबको खूब झुमाया फिर मेरी भरी मटकिया ले गयौ कान्हा वंशी वाला गाया इस दौरान महिलाएं एवं पुरुष भक्तों ने जमकर नृत्य किया फिर आरती व प्रसाद वितरण हुआ और मन्दिर कमेटी की तरफ से आशीर्वाद स्वरूप दी जाने वाली भेंट डॉ0 अनिल त्रेहन ने मिश्रा परिवार को दी,मीडिया प्रभारी दीप गुप्ता एड0 ने बताया कि कल की प्रभात फेरी का स्वागत जितेंद्र तिवारी के परिवार की ओर से उनके आवास शहंशाह मैरिज लॉन के सामने होगा । उक्त अवसर पर प्रधान सुशील नारंग,डॉ0 हरीश सिम्मी सचदेव, इंद्रजीत सचदेव, राजू कमरा,पुनीत भसीन,विनोद सचदेव, संजीव गुप्ता,जगदीश गोगिया, अभिषेक गुप्ता,सन्दीप अरोरा,देवेंद्र अरोरा, मनमोहन अरोरा आदि लोग उपस्थित रहे ।