महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय द्वारा अगस्त माह में स्नातक व परास्नातक की मुख्य परीक्षाएं आयोजित की गई थी। काफी महीने बीत जाने के बाद भी विश्वविद्यालय द्वारा b.a. द्वितीय वर्ष बीएससी द्वितीय वर्ष एम ए प्रथम वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किया गया है। जो मेधावी छात्रों के उज्जवल भविष्य में आगे की शिक्षा में प्रवेश लेने हेतु बाधा बना हुआ है। विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों के उज्जवल भविष्य के साथ खिलवाड़ होता देख छात्र नेता रजत मिश्रा ने छात्रों की आवाज उठाने का निश्चय किया जिसको अमल में लाते हुए छात्र नेता रजत मिश्रा ने नेतृत्व करते हुए कई छात्रों के साथ जी०एफ० काॅलेज व जिलाधिकारी कार्यालय मे आवाज बुलंद की और एक ज्ञापन प्रसानिक अधिकारी अबदेश अधिकारी महोदय व जी एफ काॅलेज प्राचार्य को कुलपति के लिए सौपा ज्ञापन जिसमें छात्रों की आवाज़ उठाते हुए रजत मिश्रा ने कहा कि अगस्त माह में आयोजित हुई मुख्य परिक्षा के अघोषित परिक्षा परिणाम जल्द घोषित कराये जाये ताकि छात्र अपनी आगे की शिक्षा सुचारू रूप से संचालित कर पाये और अपने उज्जवल भविष्य को प्राप्त कर पाये। विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बिल्कुल भी सहन नहीं किया जायेगा। इसके साथ साथ रजत मिश्रा ने बताया कि अगर उक्त ज्ञापन पर अगर विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा जल्द संज्ञान नहीं लिया गया तो हम सभी छात्र भविष्य मे विश्वविद्यालय व कुलपति के खिलाफ बड़े आन्दोलन करने हेतू बाधित होंगे। रजत मिश्रा के नेतृत्व में ज्ञापन देने वालों में भारतीय जनता पार्टी नगर महामंत्री युवा मोर्चा सचिन सैनी, हर्ष अवस्थी,सूरज सिंह सहेन्सा सनी सिंह निखिल निखल राहुल, गोरब, अनुराग मोर्य, सुरजीत उवेश शिबम दिव्यांशु प्रभात किशोर मोहित रोहित वर्मा विशाल पाल, सादअलीखान आदि लोग मुख्यरूप से उपस्थित रहे।