शाहजहांपुर | देश मे हैंड वाश विश्व दिवस मनाया गया है इसी क्रम में नगर के रोटी गोदाम स्कूल में भी हैंड वाश दिवस मनाया गया प्रधानाद्यापक इमरान सईद ने बच्चों को हाथ धोने का तरीका बताया साथ ही हाथ साफ रखने के लाभ भी बताये इमरान सईद ने बताया कि वर्ष 2008 में ग्लोबल हैंडवाश डे की शुरुआत की गई इस से हाथों में वायरस, बैक्टीरिया आदि की मात्रा कम हो जाती है और फ्लू,कोरोना,दिमागी बुखार जैसी बीमारियों से बचा जा सकता है। 240 बच्चो ने हाथ धोये और इस अभियान का हिस्सा बने।स अ खुशबू ने बच्चों को साबुन,तौलिया,हैंड वाश उपलब्ध कराया खुशबू ने बताया कि हाथ साफ की आदत से बच्चों का स्वास्थ्य ठीक रहता है कई तरह की बीमारियों से बचाव होता है। खण्ड शिक्षा अधिकारी सूरी सपना रावत ने कहा कि आज ही नही बल्कि हर रोज़ बच्चों को मिड डे मील खिलाने से पहले हाथ धुलवाने की आदत डालें ताकि बच्चों को इसकी आदत पड़े और बच्चे स्वस्थ रहें। कार्यक्रम में उज़मा, श्रुति, खुशनुमा, हसीब अली, सूरजपाल आदि शामिल रहे।