शाहजहाँपुर यूपी मोर्चा द्वारा पूर्व में बंद किये गये सतकरतार गैस एजेंसी संचालिका सन्तोष कौर द्वारा गैस एजेंसी के पास से खेतो तरफ जाने वाले रास्ते को खुलवाने एवं अबैध निर्मार्ण को हटवाने हेतु ज्ञापन व रिमाइंडर एवं आन्दोलन किया था जिसके सम्बन्ध में आज दिनक 16/10/2022 को समय 1 बजे दोपहर को राजस्व की टीम कानूनगो सदर देवी चरन लाल के सरछण में तीन लेखपाल मौके पर आकार जाच की मोर्चा ने बिन्दुबार जाच करने को कहा तो उपरोक्त राजस्व की टीम गैस एजेंसी सहयोगियो से वार्ता कर बिना जाच व कार्यवाही के वापस चले गये जिसका बिरोध मोर्चा व मोहल्ले वासियो ने नारेवाजी करते हुए उग्र आन्दोलन किया जिसका संज्ञान उपजिलाधिकारी सदर महोदय द्वारा संज्ञान लेकर मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलाम मो नवी आजाद से मोबाइल पर वार्ता कर दिनाक 17/10/2022 को समस्त समस्याओं का निस्तारण कराकर अरोपियो के खिलाफ़ कार्यवाही करने को कहा तथा मौके पर पुलिस भेज कर मामला शान्त कराया मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कह यदि कल सभी समस्याओं का निस्तारण न हुआ तो मोर्चा उग्र आन्दोलन व चका जाम करने को बधया होगा जिसकी समसत जिममेदारी जिला प्रशासन की होगी शामिल रहे लोग – मो लईक मो कुरवान ,वसीम ,सुधिर नेता,दिनेश,याकुब,तिपु सुलतान आदि रहेभवदीय गुलाम मो नवी आजाद