शाहजहांपुर | जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने जी. एफ. कालेज में प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2022 की प्रथम पाली के दौरान आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि पूर्ण शुचिता एवं पारदर्शिता के साथ निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करते हुए परीक्षा संपन्न करायी जाय निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक एस. आनंद ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को आवश्यक निर्देश दिए।