शाहजहांपुर यूपी में नगर आयुक्त महोदय सन्तोष कुमार शर्मा के निर्देशन में नगर निगम शाहजहांपुर द्वारा स्वच्छता का उपहार कार्यक्रम के अंतर्गत मदरसा फैजाने मदीना में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित नगर आयुक्त महोदय व अपर नगर आयुक्त का मदरसा के प्रबंधक एवं शिक्षक द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया। इसके उपरांत नगर आयुक्त महोदय द्वारा कूड़े के प्रबंधन के विषय में उपस्थित शिक्षको एवं छात्रों को अवगत कराया गया। कचरे के ठोस प्रबंधन हेतु नगर निगम द्वारा किये जा रहे प्रयासों के बारे में अवगत कराते हुए बताया गया कि अपने-अपने घरों से निकलने वाले सूखे एवं गीले कचरे को अलग-अलग कर दो रंग की डस्टबिन में डाले और नगर निगम द्वारा संचालित कूड़ा वाहन गाड़ी को दे, जिससे गीले कचरे से खाद एवं सूखे कचरे को पुनः उपायोग की जा सकने वाली वस्तु बनाई जा सके।
अपील की गई कि नगर को साफ एवं स्वच्छ रखने में सभी का सहयोग जरूरी है इसके दृष्टिगत कचरा इधर उधर न फेककर एक उचित जगह पर ही कचरा डाले। इसके अतिरिक्त कूड़े पर आधारित क्विज का भी आयोजन किया गया
इस अवसर पर केंद्र सरकार द्वारा कराई जा रही स्वच्छ पेयजल प्रतियोगिता के बारे में नगर आयुक्त महोदय द्वारा अवगत कराते हुए नागरिकों से अधिकतम प्रतिभागिता की अपील की गई। कार्यक्रम में छात्रों से आगामी स्वच्छ पेयजल सर्वेक्षण पर आधारित प्रश्नों को पूछा गया तथा
प्रश्नों के सही उत्तर दिए जाने वाले छात्रों/विजेताओं को नगर आयुक्त महोदय द्वारा बांस की बनी बोतल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मदरसा प्रबंधक द्वारा नगर आयुक्त महोदय सन्तोष कुमार शर्मा, अपर नगर आयुक्त एस0के0 सिंह को नगर में त्यौहारों पर अच्छी सफॉइ व्यवस्था के लिये धन्यवाद देने के लिये मोमेंटों देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में नगर आयुक्त महोदय संतोष कुमार शर्मा, अपर नगर आयुक्त एस0के0 सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 मनोज कुमार मिश्रा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सैफ सिद्दीकी सफॉइ एवं खाद्य निरीक्षक , मदरसा प्रबंधक एवं समस्त छात्र एवं शिक्षक उपस्थित रहे।