शाहजहांपुर | जनपद लखीमपुर खीरी 139 गोला विधानसभा के उप चुनाव में निवर्तमान सपा जिला अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन शाहजहांपुर तनवीर खां समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी श्री विनय तिवारी के चुनाव कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने सपा प्रत्याशी विनय तिवारी के समर्थन में गोला विधानसभा के ग्राम राजगढ़, पूर्वा, अमीर नगर आदि कई गांवों में घर घर जाकर वोट मांग कर व जनसभा कर जिताने की अपील की |