शाहजहांपुर में कम बजट में उपयोगी तथा गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने हेतु जिला भूमि संरक्षण अधिकारी प्रशस्ति पत्र दिये जाने के दिये निर्देश योजनाओं के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु किया निर्देशित जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने भूमि की उर्वरता बनाये रखने, कटान को रोकने, आदि विषयों पर भूमि विभाग द्वारा किये गये कार्यो की समीक्षा की तथा पॉवर प्वाइन्ट प्रजेन्टेशन में भूमि संरक्षण द्वारा कराये गये समोच्च रेखीय बाँध, मार्जिनल बाँध, पेरीफेरल बाँध, समतलीकरण के कार्यों के अवलोकन किया। उन्होने कराये गये कार्यों के सम्बन्ध में बैठक मे उपस्थित किसानों से फीडबैक भी प्राप्त किया। कृषकों द्वारा बनायी गयी संरचनाओं को गुणवत्तापूर्ण. अत्यन्त उपयोगी एवं लाभप्रद बताया गया। जिलाधिकारी ने श्री सन्तोष कुमार द्विवेदी, भूमि संरक्षण अधिकारी (गोमती) शाहजहाँपुर द्वारा कराये गये भूमि संरक्षण के कार्यो की प्रशंसा की एवं कम बजट में उपयोगी तथा गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने हेतु जिला भूमि संरक्षण अधिकारी श्री संतोष कुमार द्विवेदी को प्रशस्ति पत्र दिये जाने के निर्देश दिये। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि शासन द्वारा संचालित समस्त योजनाओं के विषय में किसानों को जानकारी उपलब्ध करायी जाये तथा भविष्य के लिये लाभप्रद योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर लागू कराया जाये।बैठक के दौरान एजेंडा प्रस्तुत करते हुए जिला भूमि संरक्षण अधिकारी ( गोमती) श्री सन्तोष कुमार द्विवेदी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में पं0 दीन दयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना में कुल 06 परियोजनाओं में 517.57 हे0 भौतिक लक्ष्यों की पूर्ति की गयी है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में प्रधानमन्त्री कृषि सिंचाई योजनान्तर्गत 05 लघु खेत तालाब का निर्माण कराया गया है। जिला भूमि संरक्षण अधिकारी ने बताया कि विभिन्न योजनाओं से गत वर्ष में जनपद के 1200 से अधिक किसान लाभन्वित हुये है जो किसान एक फसली खेती कर रहे थे वह किसान उसी भूमि पर बहुफसली खेती का लाभ ले रहे है। उन्होने बताया कि भूमि का अत्यन्त अल्प कटाव भी उसकी उर्वरता को बुरी तरह प्रभावित करता है क्योंकि भूमि की ऊपरी परत में सर्वाधिक उपजाऊ तत्व मौजूद होते है। इसके साथ ही समतली करण एवं मेड़ की व्यवस्था से भी भूमि का कटान कम होकर उर्वरता में सुधार होता है।
बैठक के दौरान में पं. दीन दयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना में कुल 09 परियोजनाओं में भौतिक 708.50 हे0 की कार्ययोजना समिति द्वारा अनुमोदित की गयी। उक्त योजना में वर्तमान में कार्यमद में रू0 50.00 लाख का तथा फसलोत्पादन में रू 14.00 लाख का बजट आवंटन प्राप्त हुआ है। मनरेगा कनवर्जेन्स योजना से जल भराव क्षेत्रोपचार हेतु 03 परियोजनायें भौतिक 100 हे0 वित्तीय 12.58150 लाख का अनुमोदन समिति द्वारा किया गया।
बैठक के दौरान विधायक ददरौल श्री मानवेन्द्र सिंह, विधायक पुवांया श्री चेतराम, मुख्य विकास अधिकारी श्री एस0बी0 सिंह, ब्लाक प्रमुख मदनापुर श्री महेशपाल सिंह, उप कृषि निदेशक श्री धीरेन्द्र सिंह, भूमि संरक्षण अधिकारी ( गोमती) श्री सन्तोष कुमार द्विवेदी एवं समिति के सदस्य अन्य अधिकारीगण तथा परियोजना क्षेत्रों से आये हुए कृषकगण उपस्थित रहे।