आज आई के एमजी शाहजहांपुर चैप्टर के अंतर्गत शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया
जिसके अंतर्गत डॉक्टर सुदामा प्रसाद विद्यालय की रिटायर्ड प्रधानाचार्य सुश्री शशि खरे जी देवी प्रसाद प्राइमरी विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती असिलेखा अवस्थी जी को आईकेएमजी का स्मृति चिन्ह एवं शाल ओढ़ाकर उपहार देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम के प्रारंभ में डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के चित्र को माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए गए
अंत में दोनों अध्यापकों द्वारा शिक्षा क्षेत्र में प्रगति हेतु संदेश भी दिए गएरजनी सेठ द्वारा शिक्षक दिवस के ऊपर कुछ विचार व्यक्त किए गए पूनम टंडन द्वारा सुश्री शशि खरे जी का जीवन परिचय पढ़ा गया पूनम कपूर द्वारा ऐसीलेखा अवस्थी जी का जीवन परिचय पढ़ा गया तथा कोमल खन्ना ने गुरु का एक श्लोक पढ़ कर सुनाया कार्यक्रम में अध्यक्ष रजनी सेठ, उपाध्यक्ष पूनम टंडन, सलाहकार कोमल खन्ना, रेनू कपूर, नीरू कपूर एवं पूनम कपूर उपस्थित रहे