श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शाहजहाँपुर श्री अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में अपराध की रोकथाम तलाश वांछित एंव वारंटी अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एंव अपराध की रोकथाम के परिपेक्ष्य में प्रचलित अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर श्री सुधीर जायसवाल के निर्देशन व सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर श्री बीएस वीर कुमार के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक कुंवर बहादुर सिंह के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा दिनांक 31.09.2023 अभियुक्तगण अभियुक्तगण 1. पंकज उम्र 35 वर्ष S/O लल्लू R/O मौहम्मद जई थाना कोतवाली जनपद शाह0 2. चिंटू S/O गोपाल R/O उम्र 28 वर्ष मोहम्मद जई थाना कोतवाली जनपद शाह0 3. सुमित S/O नरेश उम्र 30 वर्ष R/O बाबूजई थाना कोतवाली शाह0 4.सागर S/O अनील उम्र 19 वर्ष R/O मालखाना थाना कोतवाली जनपद शाह0 5. रिंकू S/O छोटे लाल 43 वर्ष R/O बाबूजई थाना कोतवाली जनपद शाह0 6. आशीष S/O रामभजन उम्र 23 वर्ष R/O बाबूजई थाना कोतवाली जनपद शाह0 को जुआ खेलते हुए 52 पत्ते ताश व अखवार एवं 4376 रुपये माल फड तथा जामा तलाशी के अभियुक्तगण बार क्रमशः (800,800,1600,800,500,500) कुल 5000 रुपये के साथ मौहल्ला बाबूजई मे राम कुमार के मकान के पास से दिनांक 31.08.2023 समय 21.20 बजे पर पुलिस हिरासत लिया गया । अभियुक्तगण के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
1. पंकज उम्र 35 वर्ष S/O लल्लू R/O मौहम्मद जई थाना कोतवाली जनपद शाह0
2. चिंटू S/O गोपाल R/O उम्र 28 वर्ष मोहम्मद जई थाना कोतवाली जनपद शाह0
3. सुमित S/O नरेश उम्र 30 वर्ष R/O बाबूजई थाना कोतवाली शाह0
4.सागर S/O अनील उम्र 19 वर्ष R/O मालखाना थाना कोतवाली जनपद शाह0
5. रिंकू S/O छोटे लाल 43 वर्ष R/O बाबूजई थाना कोतवाली जनपद शाह0
6. आशीष S/O रामभजन उम्र 23 वर्ष R/O बाबूजई थाना कोतवाली जनपद शाह0
*पंजीकृत अभियोग का विवरण*-
1. मु0अ0सं0 478/23 धारा 13 जुआ अधिनियम थाना कोतवाली शाहजहांपुर