– ताइक्वांडो एसोसिएशन ने विजेता बच्चों को मेडल, प्रशस्ति पत्र और यूनिफॉर्म देकर किया सम्मानित
शाहजहांपुर। जनपद मथुरा के मसानी स्थित अग्र वाटिका में 26-27 अगस्त 2023 को 8वीं ड्रीम कप ओपन नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में शाहजहांपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन के अंतर्गत जगमोहन राणा के नेतृत्व में सिटी पार्क में चल रहे ताइक्वांडो सेंटर के बच्चों ने भी प्रतिभाग किया। जिसमें 50 किलोग्राम भार में अनीता सक्सेना और 37 किलोग्राम भार में प्रिसा पाल ने स्वर्ण पदक जीता। वहीं 29 किलोग्राम भार में रंजना राठौर ने रजत पदक और 24 किलोग्राम भार में प्रांजल सिंह व 40 किलोग्राम भार में विलक्षनी विजय वीर सिंह ने कांस्य पदक प्राप्त किया। प्रतियोगिता के दौरान टीम के कोच जगमोहन राणा और टीम प्रबंधक संस्कार भी मौजूद रहे। जनपद वापसी पर टीम के कोच जगमोहन राणा ने बताया कि मथुरा में आयोजित नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में पंजाब, मध्यप्रदेश,छत्तीसगढ़, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, सिक्किम, तमिलनाडु, केरल जैसे 23 राज्यों के बच्चों ने प्रतिभाग किया था, जिसमें शाहजहांपुर के बच्चों ने स्वर्ण पदक, रजत पदक और कांस्य पदक जीतकर शाहजहांपुर जनपद का नाम रोशन किया है। वहीं, विजेता टीम की जनपद वापसी पर शाहजहांपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव एचएस थापा और मुख्य प्रशिक्षक राहुल सिंह ने विजेता बच्चों को मेडल, प्रशस्ति पत्र और कोरियन ताइक्वांडो यूनिफॉर्म देकर सम्मानित किया। इस दौरान शाहजहांपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों आदि ने भी विजेता बच्चों का उत्साहवर्धन कर शुभकामनाएं दीं।