शाहजहांपुर। गांधी फैज ए आम कॉलेज में इकोनॉमिक्स की सुबह 8:00 बजे से होने वाली सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा में काफ़ी देर से पहुंचे रेगुलर छात्र की परीक्षा छूट जाने पर वह कॉलेज की ही पानी की टंकी पर चढ़ गया और परीक्षा कराने की मांग करने लगा। सूचना मिलने पर कॉलेज के प्रिंसिपल व स्टाफ मौके पर पहुंच गया और टंकी पर चढे छात्र को समझाने का प्रयास किया। आधे घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद छात्र को पानी की टंकी से नीचे उतारा गया।
आज मंगलवार को कॉलेज पहुंचे निगोही के पिपरिया गांव निवासी भरतपाल की इकोनॉमिक्स की सेकंड सेमेस्टर की बैक की परीक्षा थी। लेकिन छात्र सुबह 8:00 बजे न पहुंच कर सवा दो घंटे देरी से कॉलेज पहुंचा। इस पर उसे परीक्षा में बैठने से मना कर दिया। इससे नाराज छात्र सुबह 10:45 बजे कॉलेज में बनी पानी की टंकी पर चढ़ गया और परीक्षा कराने की मांग करने लगा। छात्र के पानी की टंकी पर चढ़ने की सूचना पाकर प्राचार्य डॉक्टर मोहम्मद तारिक व अन्य शिक्षक मौके पर पहुंच गए और पूरा माजरा समझने के बाद टंकी पर चढे छात्र को नीचे उतरने को कहा। लेकिन छात्र परीक्षा कराए बिना नीचे उतरने को तैयार नहीं हुआ। लेकिन काफी समझाने के बाद आधे घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद छात्र को नीचे उतार लिया गया। प्राचार्य ने बताया कि छात्र भरतपाल कॉलेज का रेगुलर छात्र है और वह चौथे सेमेस्टर की परीक्षा दे रहा है। लेकिन उसकी सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा में बैक लग गई थी। आज वह सुबह 8:00 बजे से होने वाली सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा में समय से नहीं पहुंचा। जिस कारण उसे परीक्षा में नहीं बैठने नहीं दिया गया। इसी के चलते वह पानी की टंकी पर चढ़कर अपनी मांग पूरी कराना चाहता था। छात्र को समझा दिया गया। बाद में उसे नाश्ता वगैरह कराया गया। छात्र ने 2:00 बजे से फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा में सम्मिलित होकर परीक्षा दी। छात्र के पानी पर पानी की टंकी पर चढ़ने से कॉलेज स्टाफ के हाथ पांव फूल गए।
मामला शांत होने के बाद शिक्षकों ने चैन की सांस ली।