शाहजहांपुर। शनिवार को मा0 सांसद राज्यसभा श्री मिथिलेश कुमार कठेरिया जी ने शहर भ्रमण के दौरान साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। भ्रमण के दौरान मा0 सांसद राज्यसभा श्री मिथिलेश कुमार कठेरिया जी ने कचहरी के सेल्फी प्वाइंट स्थित सार्वजनिक शौचालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान शौचालय में फैली गंदगी, खराब टंकी आदि को देखकर मा0 सांसद जी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। इस दौरान मा0 सांसद जी ने नगर आयुक्त से सार्वजनिक शौचालायों में फैली अव्यवस्थाओं को जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए।