पार्षदो का ही पूर नही कर पा रही है अलाव की सरकारी लकड़ी!

सार्वजनिक स्थानो पर भीषण सर्दी से ठिठुर रहा आमजन!

शाहजहाँपुर-ठिठुरन भरी सर्दी से आमजन को राहत देने के लिए शहर में सार्वजनिक अलाव लगाने के नगर निग़म प्रशासन द्वारा पार्षदो को लगातार लकड़ी दी जा रही है ताकि वे अपने वार्ड क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानो पर लकड़ी डाल कर अलाव लगाएं परन्तु सब ढ़ाक के तीन पात, मतलब पार्षदो को बड़े पैमाने पर मिलने वाली कहाँ गायब हो रही है कहना मुश्किल है!

सूत्रो की माने तो नगर निग़म की ओर से ठिठुरन भरी सर्दी में शहर भर के सार्वजनिक स्थानो पर लकड़े का अलाव लगाने का कार्य पार्षदो को सौपा गया परन्तु यह क्या चर्चा हो रही है कि मिलने वाली सरकारी सार्वजनिक स्थानो पर नज़र नही आ रही है, हाँ लोकिन पार्षदो के चाहेतो के दरबाजो पर जरुर जलती नज़र आ रही है! नगर निग़म प्रशासन, नगर के सार्वजनिक स्थानो पर अलाव लगवाने के लिए बचनवृद्ध है परन्तु सब जानते हुए भी जिला प्रशासन आँखे बंद किए बठा है!