स्लग-आज दिनांक 14 जनवरी 2024 को उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जनाब शाहनवाज आलम जी व उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष अनवर अनीस जी के निर्देश अनुसार शाहजहांपुर ज़िला अध्यक्ष सईद अंसारी जी ने टाउन हॉल कार्यालय राजीव भवन पर एक मीटिंग का आयोजन किया जिसमें सुहेल अंसारी व मुर्शीद अली को ज़िला सचिव की जिम्मेदारी सौपी और फूल मालाओं से स्वागत किया इसी कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के ज़िला अध्यक्ष रजनीश गुप्ता व महानगर अध्यक्ष पवन कुमार सिंह जी की अध्यक्षता मे मां संसद राहूल गाँधी जी न्याय यात्रा आरंभ होने पर मशाल जुलूस निकाला कार्यलय से चल कर नगर निगम शहीदो की प्रतिमाओं पर मालार्पण कर नारो के साथ पनकी चौरहा होता हुआ शहीद स्तंभ पर जुलूस का समापन हुआ इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव अनूप वर्मा जी नवाब फैजान अली साहब अनस इकबाल साहब वकार वारसी महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनीता सिंह , 27 लोकसभा प्रत्याशी पूनम पांडे जी , नेहा पांडे जी , गौरव त्रिपाठी जी , रफी उल हसन , प्रत्यूष मिश्रा , फुरकान कुरैशी , शब्बीर खान , मोहनी नीम सागर , सलीम इदरीसी , तसदीक अन्सारी , उस्मान खान , चांद मुस्तफा , सिकंदर अली , यासिर अराफ़ात , डॉक्टर फरीद खान , आसिफ खान , संग सैकड़ो कार्यक्रता मौजूद रहे अनस अन्सारी ज़िला मिडिया प्रभारी अल्पसंख्यक कांग्रेस शाहजहाँपुर