शाहजहाँपुर। महानगर में हो रही बिजली कटौती व ट्रिपिंग की समस्या को लेकर व्यापारी भड़क उठे। बुधवार को उ.प्र. उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महानगर अध्यक्ष सचिन बाथम के नेतृत्व में विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने शहर में हो रही भीषण गर्मी में बिजली कटौती व 10-10 मिनट पर हो रही ट्रिपिंग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए 10 सूत्रीय ज्ञापन अधिशासी अभियंता अरविंद कुमार को सौंपा। जिसमें मुख्य रूप से इस भीषण गर्मी में अनियमियत बिजली कटौती व ट्रिपिंग का मुद्दा उठाया। सचिन बाथम ने मांग की जिन इलाकों में लोड ज्यादा है वहां पर नए ट्रांसफार्मर रखकर लोड डायवर्ट किया जाए। इसके अतिरिक्त कम क्षमता वाले ट्रांसफार्मर हटाकर अधिक क्षमता वाले ट्रांसफार्मर रखे जाएं। विभाग के कर्मचारी सीयूजी नंबर नहीं उठाते हैं, जिससे जनता को लाइट आने की व लाइट खराब होने की सही जानकारी नहीं मिल पाती है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के सीयूजी नंबर डबल किए जाए। महानगर अध्यक्ष सचिन बाथम ने चेतावनी देकर कहा कि कुछ प्राइवेट कर्मचारी अपने को विभाग का कर्मचारी बाता कर तथा उपभोक्ताओं को डरा कर अवैध वसूली कर रहे हैं इसको तुरंत बंद किया जाए तथा जो भी कर्मचारी घर अथवा दुकान पर जाए वह अपना आईडी कार्ड गले में डालकर जाए। जिला महामंत्री सुरेंद्र सिंह सेठ ने शहर में विशेष कर चौक क्षेत्र में जर्जर व लटके हुए तारों की समस्याओं को उठाया तथा कहा कोई भी हादसा होने पर विभाग की जिम्मेदारी होगी। युवा ज़िला अध्यक्ष व प्रांतीय संगठन मंत्री उवैस हसन खां ने कहा जब शासन की ओर से शाहजहांपुर को निर्बाध 24 घंटे लाइट आपूर्ति के आदेश हैं तो यह कटौती क्यों हो रही है उन्होंने कहा इस समय शहर को मुश्किल से 15-16 घंटे लाइट मिल रही है विभाग को गर्मी आने से पहले ही आने वाली समस्याओं से निपटने की तैयारी करना चाहिए। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता अरविंद कुमार, शहर के सभी एसडीओ तथा व्यापार मंडल की ओर से महानगर अध्यक्ष सचिन बाथम, ज़िला महामंत्री सुरेंद्र सिंह सेठ, युवा ज़िला अध्यक्ष /प्रदेश संगठन मंत्री उवैस हसन खां ,प्रांतीय संगठन मंत्री शशांक कौशिक, सुशील दीक्षित, इकबाल खान उर्फ लकी, मोइन खान, आकाशदीप गुप्ता, मधुरेश गुप्ता, महेंद्र दुबे, सरताज अली, मुश्ताक अहमद, आकाश वर्मा, रईस अंसारी, इशराक उर्फ चांद, शिव कुमार गुप्ता, ज्ञान चंद्र, सुरेश चंद्र, विनोद सक्सेना, पंकज टंडन, मोहम्मद आसिफ, डॉक्टर शब्बन, अजीत सिंह, बृजमोहन आदि लोग उपस्थित रहे।