शाहजहांपुर। शोभायात्रा में हर बर्ष की भांति इस बर्ष भी सैकड़ों भक्त मौजूद रहे । आपको बता दे पिछले कई वर्षों से लगातार निकली जा रही है बालाजी मंदिर से बालाजी महाराज की भव्य शोभा यात्रा । शोभा यात्रा लाल तेली बजरिया स्थित प्राचीन बाला जी मंदिर से 1:00 बजे निकाली गई । ये शोभा यात्रा हर वर्ष यादव परिवार के सौजन्य से निकाली जाती है ऐसे में हर बर्ष की तरह आवास विकास के रहने वाले लोक प्रिये नेता अरुण टंडन और ऊनकी पत्नी जोकि पार्षद का चुनाव भी लड़़ चुकी हैं। उन्होंने इस शोभा यात्रा का जोरदार स्वागत भी किया और अभिनंदन भी किया। इस यात्रा में बालाजी महाराज की पालकी के साथ रथों के द्वारा भाव भगवानों की सुंदर झांकियां भी निकल गई। ऐसे में बालाजी महाराज की शहर में पालकी का जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ और भक्तों को भंडारे भी जगह जगह खिलाएं गए। तो वहीं भक्त बालाजी महाराज के भजनों के द्वारा डीजे पर थिरकते नजर आए। ऐसे में ये नजारा शहर वासियों के लिए आलोकित रहा। क्योंकि हर वर्ष बालाजी महाराज की शोभायात्रा का लोगों को बेचैनी से इंतजार रहता था तो वहीं मोहल्ले और शहर के तमाम सम्मानित लोगों ने बढ़-चढ़कर इस यात्रा में भाग लिया। यह यात्रा लाल तेली बजरिया, तेल टंकी मोहनगंज, लाल इमली चौराहा बहादुरगंज, घंटाघर और छोटे चौक होते हुए विरात रात पहुंची। उसके बाद यह यात्रा विश्वनाथ मंदिर होते हुए प्राचीन मंदिर बालाजी महाराज के द्वार टर पहुंची और यात्रा का समापन हुआ। तो वही हर वर्ष की भांति सभी के संयोग से इस वर्ष भी बड़े भंडारे का आयोजन भी किया गया जो की दिनांक 1 जून को सुबह से शुरू होगा और अंत तक चलेगा ।