निर्विरोध ब्लाक प्रमुख उत्तर प्रदेश में गांव तथा जिले की सरकार चुने जाने के बाद अब ब्लॉक की सरकार के चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रदेश में आज 11:00 बजे से नामांकन की प्रक्रिया ने गति पकड़ ली है। इसी क्रम में आज उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर में पुवायां ब्लॉक में रोमांचक स्थिति रही। यहां से केवल एकमात्र नामांकन पत्र भाजपा प्रत्याशी श्रीमती नीलम देवी का दाखिल हुआ। जिसके चलते भाजपा प्रत्याशी श्रीमती नीलम देवी निर्विरोध ब्लाक अध्यक्ष चुनी गई। इस दौरान एससी एसटी आयोग के उपाध्यक्ष/राज्यमंत्री मिथिलेश कुमार ने कहा कि सम्मानित क्षेत्र के क्षेत्र पंचायत सदस्यों के द्वारा श्रीमती नीलम देवी को अपार जन सहयोग समर्थन दिया गया। इस दौरान राज्यमंत्री मा. मिथिलेश कुमार ने प्रशासन की तारीफ करते हुए कहा कि प्रशासन ने अपना निष्पक्ष चुनाव कराया है। और बहुत ही शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न हुआ। ब्लाक प्रमुख पर निर्विरोध निर्वाचित होने पर समर्थकों ने मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी। व पटाखे दागकर अपनी खुशी का इजहार किया। इस दौरान पुवायां विधानसभा की जनप्रिय विधायक श्रीमती शकुंतला देवी, नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख पति सुरजनलाल, अंकुर कुमार समेत हजारों की संख्या में समर्थक मौजूद रहे।