जुल्फिकार हसन ख़ान के आगमन पर जिला अध्यक्ष मोहम्मद हारून जी के नेतृत्व में माइनॉरिटी विंग की टीम ने जोरदार स्वागत किया सुभाष नगर तिराहा पर शालीमार मैरिज लॉन में 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की और प्रभारी जी ने कहा । प्रदेश अध्यक्ष एवं सह प्रभारी जनाब शकील मलिक जी के निर्देशानुसार मैंने आज सदस्यता अभियान की शुरुआत की है जोकि माननीय सांसद संजय सिंह जी प्रभारी उत्तर प्रदेश एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री सभाजीत सिंह जी के आदेश पर यूपी जोड़ो अभियान चलाया जा रहा है जिससे पूरे उत्तर प्रदेश में एक महीने में एक करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है जिसको आम आदमी पार्टी के हर कार्यकर्ता ने आज से इस अभियान को कामयाब बनाने की शुरुआत कर दी है जिसका लक्ष्य 1 महीने में पूरा कर लिया जाएगा जिला अध्यक्ष मोहम्मद हारून जी ने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने में माइनॉरिटी विंग की पूरी टीम लगन से लगकर पूरा करेगी और हर उस आदमी तक पहुँचेगी जो आम आदमी पार्टी से जुड़ना चाहते हैं और उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार चाहते हैं इस कार्यक्रम में गुरप्रीत, बलविंदर,अमन दीप,जगदीप, फरीद हसन खां, अनस,मोनिस,आरिश,फरीद,असलम,नफीस,बलीशेर, रेहान,आमिर, सिकंदर अली आदि लोगो ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता गृहण की इस मौक़े पर प्रदेश सचिव इंजीनियर फ़रहान खान , प्रदेश सचिव दिनेश कुमार ,प्रदेश सचिव इंजीनियर फ़रहान शेख , जिला अध्यक्ष SC ST वीरेन्द्र प्रताप सिंह , जिला अध्यक्ष OBC प्रशान्त कश्यप , cyss जिला अध्यक्ष प्रांशु पांडेय , महासचिव यूनुस अली , महानगर अध्यक्ष जावेद अली , जिला उपाध्यक्ष गुरप्रीत सिंह , जिला उपाध्यक्ष नसीम उल्लाह खान सचिव वारिस अली , सचिव शमीम , सचिव नबी अहमद महेंद्र चावला जिला सचिव , एडवोकेट मुकुल राजवंशी महासचिव आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे ।