शाहजहांपुर। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक के दौरान निराश्रित गोवंश को गौशाला में संरक्षण की समीक्षा की और नगर आयुक्त एवं समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकारी जमीन चिन्हित कर अस्थाई गौशाला बनाकर तथा बनी गौशाला में क्षमता वृद्धि कर गोवंशों को संरक्षित करें। सरकारी जमीन का चिन्हांकन एक सप्ताह में कर लिया जाए। सड़कों पर आवारा गोवंश घूमते नजर नहीं आना चाहिए। गौशाला में चारा, पानी, भूसा, छाया आदि समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। सभी नगर पालिका, नगर पंचायत में एक सप्ताह में अस्थाई गौशाला की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए। गोवंशों को सहभागिता योजना में लोगों को दिए जाएं तथा दिए गए गोवंश पलकों को 50 रूपए रुपए प्रति गोवंश प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान ससमय दिया जाए और इन सभी कार्यों का संबंधित उप जिलाधिकारी निरीक्षण करेंगे।
शाहजहांपुर समाचार DM Shahjahanpur