– निवाड़ी स्कूल में इंस्पायर अवार्ड कार्यशाला
– बाल वैज्ञानिकों को मिलेगा जापान जाने का मौका
– जिले से चुने जाएंगे 1000 आइडिया
स्कूलों के सृजनात्मक सोच वाले प्रतिभाशाली छात्रों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इंस्पायर अवार्ड कार्यशाला का आयोजन ददरौल स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय निवाड़ी में किया गया, जिसमें अर्थियन सोसाइटी के निदेशक असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. इरफान ह्यूमन ने बताया कि इंस्पायर अवॉर्ड योजना कक्षा 6 से 10 के छात्र-छात्राओं के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नवाचार करने वाले बच्चों के लिए शुरू की गई है। इस योजना के तहत उनके नवाचारिक आइडिया के लिए प्रोत्साहित करते हुए 10,000 रुपये की धनराशि प्रदान की जाएगी। बच्चों के नवाचारी आईडिया के आधार पर जिला स्तर से एक हज़ार विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस योजना में देश से चुने उत्कृष्ट आइडिया के लिए बच्चों को जापान के सकुरा एक्सचेंज कार्यक्रम में भी जाने का मौका दिया जाएगा। इस योजना के तहत, विद्यार्थियों द्वारा भेजे गए आइडिया को व्यवहारिकता, सामाजिक उपयोगिता, पर्यावरण की अनुकूलता, नवीनता, और वर्तमान तकनीक से बेहतरी के आधार पर चुना जाता है। इंस्पायर अवार्ड के लिए कोई भी विद्यालय निःशुल्क ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रूफिया खान ने पीपीटी के माध्यम से बच्चों को नवाचार के कई आइडिया दिये और कहा कि प्रतिभागी बच्चे बैंक में अपना खाता खुलवा लें क्योंकि पुरस्कार की धनराशि सरकार द्वारा सीधे बच्चों के बैंक खाता में भेजी जाएगी। कार्यक्रम का संचालन अर्चना सक्सेना ने किया।