–निरीक्षण के दौरान शिक्षा की गुणवत्ता ठीक मिलने पर जिलाधिकारी ने की सराहना
शाहजहाँपुर/जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने सोमवार को संविलियन विद्यालय बसुलिया का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने शिक्षा की गुणवत्ता, अध्यापकों एवं बच्चों की उपस्थिति, साफ-सफाई व्यवस्था सहित अन्य बिन्दुओं पर गहनतापूर्ण निरीक्षण किया। सभी कक्षाएं सुचारू रूप से संचालित पायी गयी। सभी बच्चे निर्धारित ड्रेस में उपस्थित मिले। उन्होने संचालित सभी कक्षाओं में जाकर बच्चों से पहाड़े सुने व अंग्रेजी की पुस्तके पढ़वाकर देखी।
निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कक्षा 1 से 8 तक सभी कक्षाए सुचारू रूप से संचालित पायी गयी, कक्षाओं में बच्चे अनुशासनात्मक ढंग से अध्यनरत पाए गये। जिलाधिकारी ने सभी कक्षाओं में एक-एक कर जाकर बच्चों से पहाड़े सुने व अंग्रेजी की पुस्तके पढ़वाकर शिक्षा की गुणवत्ता की जांच की। उपस्थित बच्चों ने संतोषजनक रूप से पहाड़े सुनाए व पुस्तके पढ़ कर सुना दी। बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिये जाने पर जिलाधिकारी ने अध्यापकों की सराहना की। जिलाधिकारी ने अध्यापको को निर्देशित करते हुये कहा कि कमजोर बच्चों पर भी विशेष ध्यान दिया जाये तथा उन्हे अतिरिक्त समय देकर अध्यन करवाया जाये जिससे की बाकी बच्चों के साथ वह भी एक समान रूप से आगे बढ़ सके। विद्यालय में साफ-सफाई का उचित प्रबन्ध न होने पर जिलाधिकारी ने साफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने हेतु उचित प्रबन्ध करने के निर्देश संबधित अधिकारियों को दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों को रूचि के अनुसार उन्हे कलात्मक ढंग से पढ़ाये जिससे उन्हे विद्यालय आने मे दिलचस्पी पैदा हो। शिक्षा के साथ-साथ उन्हे नैतिक शिक्षा भी दी जाए।