शाहजहांपुर। सनकी पिता ने अपने 4 नाबालिक बच्चों की गला रेतकर की निर्मम हत्या कर दी। बाद में स्वयं भी फांसी पर लटक गया। थाना रोजा क्षेत्र के मानपुर गोटिया गांव में पत्नी के मायके जाने से नाराज़ पति ने पहले अपने चार बच्चों की गला रेंतकर हत्या कर दी दी फिर स्वयं फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। बाद में ख़ुद भी फांसी लगा ली। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने भारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर मौका मुआयना किया। एक दिन पहले ही पत्नी चली गई थी मायके। पत्नी के मायके जाने से नाराज पति ने दिया घटना को अंजाम।