को किया जाना है जिस सम्बन्ध में सेन्टल वार एसोसियेषन षाहजहाॅपुर के बार के पदाधिकारियों व जनपद के इन्ष्योरेन्स कम्पनी के प्रबन्धकों के साथ एक मीटिंग आज दिनांक 02.07.2021 को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण षाहजहाॅपुर के विश्राम कक्ष में आहूत की गयी। जिसमे सचिव श्री आषुतोश तिवारी द्वारा उक्त को आगामी लोक अदालत में अधिक से अधिक वाद सुलह-समझौते के आधार पर समाप्त करावाने के दिषा निर्देष दिये तथा उनके द्वारा बताया गया कि जो भी व्यक्ति अपना एम0 ए0 सी0 पी0/एम0ए0सी0टी0 से सम्बन्धित वाद सुलह-समझौते के आधार पर करवाना चाहता है वह सम्बन्धित न्यायालय में इस आषय का प्रार्थना पत्र देकर अपना वाद उक्त राश्ट्रीय लोक अदालत में लगवा सकता है।