कब्जे से कटे हुए 56 अददे आक्सीजन पाइपबरामद,कासगंज जिला अस्पताल से आँक्सीजन गैस पाइप कटाने वाले चोरों का पुलिस ने खुलासा कर दिया है इस मामले में पुलिस ने जिला अस्पताल के 3 संविदा कर्मियों को गिरफ्तार किया है वहीं पुलिस कोकब्जे से कटे हुए 56 अददे आक्सीजन पाइप बरामद किया है, फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई की है,बतादें की बीती तीन जुलाई को कासगंज जिला अस्पताल में बिछी आँक्सीजन पाइन लाइन चोरी हो गई थी, इस मामले में अधीक्षक ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था, इलाका चौकी इंचार्ज ने मात्र तीन दिन में तीन चोरों को गिरफ्तार कर चोरी हुए आँक्सीजन के पाइपो को बरामद कर लिया है, पुलिस गिरफ्त में आँक्सीजन पाइप चोरों ने अपना नाम शशि, कबीर व मौनू पुत्र बताया है, बताया जाता है की तीनो चोर स्वास्थ्य विभाग में संविदा पर नौकरी कर रहे है फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई की है