शाहजहांपुर : जनपद के थाना रौजा के ग्राम मानपुर चचरी में पिता राजीव ने अपने ही चार मासूम बच्चों की हत्या कर स्वयं भी फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी। घटना की जानकारी पाकर तत्काल लखनऊ से जनपद पहुंचे शाहजहांपुर नगर विधायक वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना मृतक बच्चों की मां से मिलकर शोक व्यक्त कर सांत्वना दी, एवं पोस्टमार्टम हाउस जाकर अधिकारियों से शोकाकुल परिवार को हर संभव मदद करने को कहा साथ ही मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बच्चों की मां को एक लाख रुपए नगद और चार लाख रुपए का चेक देकर आर्थिक सहयोग किया।
इस दौरान मंत्री सुरेश खन्ना के साथ शाहजहांपुर के जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिहं व अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।