कटरा निवासी लाल सिंह घी वाले को पुलिस लेकर आई मेडिकल कॉलेज जहां पर उसने बताया की पुत्र अंकित से तंग आगया था जिससे उसने सोचा ऐसी जिल्लत से बेहतर है की खुदकुशी करलू और आज सुबह पहोंचा गोविंद गंज फाटक पर जहां पर ट्रेन आते देख लाल सिंह बढ़ा खुदकुशी को लेकिन इसी बीच ट्रैन आ गई और ट्रेन की हवा लगी जिससे लाल सिंह दूर गिरा इसी बीच लोगों ने थोड़ी कर बचाया और दी पुलिस को सूचना मेडिकल कॉलेज आने पर लाल सिंह का कहना था उसके चार लड़के हैं पंकज . अंकित.अमन.चमन और दो लड़कियां हैं लवली और शिवानी शिवानी पढरही है जी०जी०आई०सी० में लाल सिंह का कहना है पत्नी सीमा बेटै की कहती हैं लेकिन बीती रात अंकित बेटे ने मारा जिससे तंग आकर मैं पहोंचा ट्रैन के सामने सोसाइड करने लेकिन मौत ने मुझे फिर वापस भेज दिया कल्यूगी दुनिया में