उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर में उस समय चीख-पुकार मच गई जब दिल्ली की ओर से आ रही एक निजी बस दुकानों में जा घुसी। जिसमें सड़क किनारे चाय पी रहे तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई व अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।वी ओ – आपको बता दें की घटना थाना तिलहर क्षेत्र के नगरिया मोड़ स्थित वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज के पास की है जहां आज दिल्ली की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार निजी बस अनियंत्रित होकर वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज के बाहर बनी चाय की दुकानों में जा घुसी। जहां दुकान पर चाय पी रहे 3 लोगों को बस ने कुचल दिया जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई तथा अन्य चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।