कॉलोनी स्थित ऊंचा मोहल्ला के दो पक्षों में उस समय विवाद उत्पन्न हो गया जब पक्ष ने कच्ची नालियों का पानी दूसरे पक्ष के क्षेत्र में जाकर रोक दिया जिस का विरोध दूसरे पक्ष ने किया जिस पर माहौल गर्म हो गया और विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई मोहल्ला से घरों द्वारा बनाया गया नाली का पानी उनके घरों के सामने इकट्ठा हो रहा है जिससे जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो रही है और आवागमन आवागमन में समस्या का सामना करना पड़ रहा है वहीं दूसरे पक्ष का कहना है कि रोका गया नाली का पानी पिछले 20 वर्षों से ठीक इसी तरह वह रहा है अचानक इस तरह पानी रोकने से कच्ची नालियां व कच्ची सड़कें तालाब में परिवर्तित हो गई हैं और जगह-जगह जलभराव हो गया है जिससे आवागमन के साथ मोहल्ले वासियों में वर्षा के समय संक्रामक रोग व गंभीर बीमारियां फैलने का खतरा है गलियों के निर्माण हेतु लगभग 2 माह पूर्व नगर निगम शाहजहांपुर के नगर आयुक्त को ज्ञापन के माध्यम से मोहल्ले की समस्या से अवगत कराया गया था जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया था की समस्या का उचित समाधान किया जाएगा हाल ही में नगर निगम द्वारा गलियों के निर्माण हेतु ठेका दे दिया गया है किंतु ठेकेदार की हिला वाली के चलते हैं समय पर गलियों का निर्माण ना होने के कारण वाह वर्षा ऋतु के चलते हैं मोहल्ले वासियों की समस्या विकराल रूप धारण किए हुए हैं इस संबंध में संबंधित ठेकेदार को मोहल्ले के निवासियों ने जब समस्या से अवगत कराया तब उसने यह कहते हुए बात टाल दी की ठेका होने के बाद भी उसे अभी नगर निगम से मार्ग निर्माण के आदेश नहीं मिले हैं जिस पर विवाद बढ़ने की स्थिति में यह पक्ष ने थाना सदर बाजार में दूसरे पक्ष पर पानी रोकने का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया मौके पर पुलिस ने पहुंचकर दोनों पक्षों के आपसी विवाद को समझाने का भरसक प्रयास किया किंतु खबर लिखे जाने तकसमस्या का समाधान नहीं हो पाया जिसमें दोनों पक्षों में विवाद की स्थिति बनी हुई है।