प्रोजेक्ट में सें शहीद-उधान पार्क,इन दिनो लोगो में काफ़ी चर्चा का विषय व अश्लीलता का अड्डा बना हुआ था शाहजहाँपुर,कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के ड्रीम प्रोजेक्ट में सें एक शाहजहाँपुर का शहीद-उधान पार्क इन दिनो अश्लीलता का अड्डा बनता जा रहा है।यहाँ के ठेकेदार के कर्मचारी समय सें पहले ही पार्क में युवक-युवतियो की एंट्री करके,उनसे अपने बड़े ही मनमाने ढंग सें पैसे वसूलते है।कुछ दिन पूर्व इसी पार्क का एक अश्लील वीडियो भी वायरल हो चुका है।जिसे पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता सें लिया।जिसके बाद आज थाना सदर बाजार पुलिस ने पार्क में छापेमारी कर,दो नव-युवक जोड़ो को पकड़ लिया है। दरअसल जनपद शाहजहाँपुर में कुछ वर्ष पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने ही शहीद-उधान पार्क के रूप में सभी जनपदवासियो को अपनी ओर सें एक बड़ी सौगात दी थी।लेक़िन आज कल यहाँ कुछ और ही देखने को मिल रहा है।जिससे कुछ सभ्य परिवारो के लोग पार्क में परिवार के साथ जाने में कतराने लगे है।यहाँ ठेकेदार के कर्मचारी तय समय सें पहले ही पार्क में युवक-युवतियो को अपने मनमाने ढंग सें रुपए पर एंट्री व प्रवेश दे दिया करते है।पार्क में चल रही,इस अश्लीलता की शिकायत को बड़ी ही गंभीरता सें लेते हुए,पुलिस अधीक्षक एस.आनन्द. के निर्देश पर,आज जब थाना सदर बाजार पुलिस ने पार्क में अपनी छापेमारी मारी,तब ठेकेदार के कर्मचारियो में एक हड़कंप मच गया।पुलिस ने पार्क के अंदर अश्लील हरकते करते हुए,दो जोड़ो को रंगरांलियाँ करते रंगे हाथो पकड़ लिया।जिनसे पूछने पर पता चला,कि उनसे 10/रुपए के टिकट की जगह 100 सें 300 रुपए वसूले गए।फ़िलहाल पुलिस ने पकड़े गए जोड़ो में सें युवतियो को उनके परिजनो को सौप दिया गया है।
उqधर कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के निजी सचिव अमित माणिक मिश्रा ने बताया,कि मंत्री जी को,इस पूरे मामले में ज़रूर अवगत कराया जाएगा।