पर भाजपा ब्रजक्षेत्र आर्थिक प्रकोष्ठ के सह संयोजक किशोर कुमार गुप्ता, वरिष्ठ भाजपा नेता सुधीर गुप्ता एवं राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के जिला महामंत्री आशीष वर्मा ने व्यापारियों के शिष्ट मंडल के साथ मुलाकात कर उनको पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।इस अवसर पर माननीय मंत्री गर्ग जी ने व्यापारियों के साथ बैठक कर सरकार की योजनाओं का लाभ जन सामान्य को दिलवाने की बात कही। श्री गर्ग जी ने कहा कि यदि कोई अधिकारी सरकारी योजनाओं में भ्रस्टाचार करता है तो त्वरित कार्यवाही करवाएंगे।इस अवसर पर रोहित गुप्ता, अवि गुप्ता, विजय कुमार, राहुल गुप्ता, अक्षय गुप्ता, देवा ठाकुर सहित सेल टैक्स के अधिकारीगण उपस्थित रहे।