के थाना रोज़ा क्षेत्र के ग्राम जमुका दोराहे के पास अज्ञात ट्रक ने वाईक सवार को मारी टक्कर जिसमे माँ बेटे की मौके पर ही मौत हो गई व वाईक चालक घायल हो गया।ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार।आपको बता दें मन्जू देवी पत्नी राजकुमार निवासी हसनपुर थाना कांट निवासी से अपने पति राजकुमार के साथ तीन दिन पूर्व अपने बिमार पिता को देखने मैगलगंज गई थी जहां से आज वापसी कर रही थी और साथ में चार साल का बेटा गोलू भी था जो कि जमुका दोराहे पर वने ब्रेकर पास कर रहे थे तभी अचानक पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने वाईक को टक्कर मार अपने आगोश मे समेट लिया जिसमे मां मंजू देवी 35 व बेटे गोलू 4 की मौके पर मौत हो गई वही वाईक चालक राजकुमार के भी चोंटे आ गईं लेकिन वह अपनी चोटें भूलकर पत्नी व बच्चे से लिपट लिपट कर विलाप करने लगा।इसी दर्मियान मौके का फायदा उठाकर ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।किसी की सूचना पर पहुंची क्षेत्रीय पुलिस ने शवों को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।