– आज नगर के खिरनी बाग रामलीला मैदान में कई माह से वेतन न मिलने से नाराज नाराज आशा कार्यकत्रियों ने धरना प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा
दिए गए ज्ञापन में उन्होंने मांग बताया कि आशा वाउचर साड़ी वाउचर फैमिली ओल्डर संचारी रोग टीवी आयुष्मान भारत अभियान वह प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं कोविड-19 सर्वे व वैक्सीनेशन का भुगतान अभी तक लंबित है इसके अतिरिक्त उन्होंने आरोप लगाया के जो बजट राज्य स्तर से दिया जाता है इसमें यह लोग 6 माह 4 माह पर एक माह का पैसा दे देते हैं जिससे वर्करों के परिवार के पालन पोषण और आने जाने के लिए समस्याएं उत्पन्न होती हैं उन्होंने मांग की कि निर्णय मधुमेह भुगतान ना करके निश्चित मानदेय किया जाए उक्त समस्याएं समाधान ना होने पर ऑल इंडिया आशा बहू कार्यकत्री कल्याण सेवा समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष चंदा यादव ने 18/10/2021 से अनिश्चित धरना प्रदर्शन व कार्य आए बहिष्कार का एलान किया है इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी कि भुगतान न होने की स्थिति में अर्बन टीकाकरण व कोविड-19 वैक्सीनेशन जैसी सेवाओ के कार्य का बहिष्कार किया जाएगा।