आज विवेक सहगल के परिवार द्वारा उनके आवास पर किया गया भोर में कृष्णानगर मंदिर से भगवान लड्डू गोपाल को भजन गाते बजाते परिवारीजन अपने आवास पर लाये और पुजारी जी ने पूजन अर्चन किया और राधा नाम संकीर्तन मण्डल के सदस्यों द्वारा किया गया रोज की तरह उप प्रधान हरीश बजाज ने राधा रानी कृपा कीजिये भजन सुनाया,रविन्द्र मिश्रा एड0 ने हरी का भजन करो हरी है हमारा भजन सुनाया फिर अनिल कक्कड़ ने बन घुंगरू नचा मैं दर तेरे ओ बंसरी बजाण वालया भजन गाया और मोहनलाल ने तूने कहाँ लगायी इतनी देर अरे ओ सवारियाँ भजन गाया और शिवांश गुप्ता ने बिन पिये नशा हो जाता है जो राधे राधे गाता है भजन सुनाया पार्थ सचदेव ने मेरी खुशियों का रहा न ठिकाना हमारे घर श्याम आये हैं बालकृष्ण सचदेव ने सांवरी सूरत पे मोहन दिल दीवाना हो गया देवेंद्र खुराना ने राधा रानी से मिलना बड़ा जरूरी और मनमोहन अरोरा ने मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है अंकित सचदेव ने मेरी विनय मान लीजै श्री राधे मेरी विनय मान लीजै सुनाया व नवीन सचदेव ने मनमोहन की प्यारी राधा रानी हमारी फिर मेरी भरी मटकिया लै गयो भजन पर बधाई में खिलौने व टाफियां बांटी गई और फूलों की जमकर होली खेली गई और भक्तों ने खूब जमकर नृत्य किया मंदिर कमेटी की तरफ से दी जाने वाली भेंट पंजाबी महासभा के अध्यक्ष विजय तुली ने विवेक सहगल के परिवार को दी फिर आरती हुई व प्रसाद का वितरण हुआ मीडिया प्रभारी दीप गुप्ता एड0 ने बताया कि कल की प्रभात फेरी का स्वागत राधेश्याम गुप्ता गोविंदगंज के परिवार की ओर से कृष्णानगर मंदिर पर होगी उक्त अवसर पर सुशील नारंग, जसवीर लाल टण्डन, डॉ0के.डी.सिंह,राजू कमरा, प्रेम नारंग, मनीष गोगिया, अतुल गुप्ता,मदन गोपाल गुप्ता,आशाराम गुप्ता,नैमिष गुप्ता,जगदीश गोगिया, अरुण दीक्षित एड0, संतोष गुप्ता,डॉ0 अनुज गोयल, अतुल अग्रवाल, अमित शर्मा,दुर्गा अरोरा, अरुण खंडेलवाल,सुनीता कक्कड़,डॉ0 सिम्मी सचदेवा, सुधा गुप्ता,सन्तोष गुप्ता, रुचि गुप्ता,नलिनी ओमर आदि तमाम भक्तगण उपस्थित रहे ।