खुटार शाहजहांपुर
खुटार थाने में तैनात पुलिसकर्मी जनरेल सिंह ने गरीबो के बच्चों के भरी कड़ाके की ठंड मैं पहनाई जाकेट जो काम जनप्रतिनिधि को करना चाहिए बही एक पुलिस कर्मी द्रारा बच्चों को भरी सर्दी में जाकेट पहनाना एक बहुत ही सराहनीय कार्य है जनरेल सिंह ने लगभू आधा दर्जन बच्चों को जाकेट उपहार स्वरूप दी आपको बता दें जनरल सिंह अपनी पुलिस की डियुटी बड़ी ही निर्भरता ईमानदारी से करते हैं आज इस कार्य से लोग पुलिस की सराहना कर रहे हैं।।