शाहजहाँपुर।आज भारतीय युवा परिषद के कार्यकर्ताओं ने चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि के अवसर पर शाहजहाँपुर जंक्शन स्थित प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर श्रद्धाजंलि अर्पित की। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष राम जी अवस्थी ने कहा कि देश की आजादी मे महान योगदान देने वाले युवाओ के प्रेरणास्त्रोत चंद्रशेखर आजाद जी को नमन करते ही गौरवशाली प्रतीत होता है,आपके द्वारा गुनगुनाये गए शब्द “दुश्मन की गोलियों का हम सामना करेंगे ,आजाद ही रहे हैं आजाद ही रहेंगे”आज भी युवाओ में क्रांति ला देते है। कार्यकारी जिलाध्यक्ष अतुल मौर्य ने कहा कि अंग्रेजो को नाको चने चबा देने वाले महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद का नाम देश के स्वर्णिम अवसरों में दर्ज है। महानगर सचिव शिवओम मिश्रा ने कहा कि काकोरी कांड में चंद्रशेखर आजाद की भूमिका को भूलाया नही जा सकता,आज हम आजाद है तो चंद्रशेखर आजाद का बहुत बड़ा योगदान है। इस अवसर पर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धाजंलि अर्पित करने वालो में प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष सागर गुप्ता,महानगर अध्यक्ष रवि नंदन,अंकुर दीक्षित,शिवम पंडित, गौरव गुप्ता,हर्षित कश्यप,जितेंद्र पाल,शुभम मिश्रा,शिवओम मिश्रा,मुनीश वर्मा,सौरभ मिश्रा,अमित त्रिपाठी,अवनीश,दिनेश कुमार,रोहित आदि लोग मौजूद रहे।